Molitics News

सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा अरविंद केजरीवाल का संदेश- मैं जल्द लौटकर आऊंगा!

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से भेजा संदेश भेजा है कि वे जल्द लौटकर आयेंगे। अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को उनका वीडियो संदेश जारी किया।

इस संदेश में केजरीवाल ने कहा, ‘मुझे कल गिरफ्तार कर लिया गया। मैं अंदर रहूं या या बाहर, हर पल देश की सेवा करता रहूंगा। मेरी जिंदगी का एक-एक पल और मेरे शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित है। इस पृथ्वी पर मेरा जन्म संघर्ष के लिए हुआ है। अब तक बहुत संघर्ष किया है,आगे भी मेरी जिंदगी में बड़े संघर्ष लिखे है। इसलिए जेल जाने से मुझे अचंभा नहीं हुआ।’

केजरीवाल ने अपने संदेश में आगे  कहा,  ‘मुझे आप लोगों से बहुत प्यार मिला है। मैंने पिछली जन्म में कुछ बहुत अच्छे काम किये होंगे कि मैं भारत जैसे महान देश में पैदा हुआ। हमें फिर से मिलकर भारत को महान देश बनाना है। दुनिया का सबसे शक्तिशाली और नंबर 1 देश बनाना है। भारत के अंदर और बाहर ऐसी कई खतरनाक शक्तियां हैं जो देश को कमजोर कर रही हैं। हमें सचेत रहकर इन शक्तियों को हराना है। भारत में ही कई ऐसे लोग और शक्तियां हैं, जो देशभक्त हैं, जो भारत को आगे बढ़ाना चाहती है। हमें इन ताकतों के साथ जुड़ना है और इन्हें मजबूत बनाना है।’

 

मैं अपने सारे वादे पूरा करूँगा 

केजरीवाल ने अपने संदेश में कहा,दिल्ली की मेरी मां-बहनें सोच रही होंगी कि केजरीवाल तो अंदर चला गया, पता नहीं अब महीने का हजार रुपया मिलेगा या नहीं। मेरी माताओं और बहनों से अपील है कि अपने भाई और बेटे पर भरोसा रखो। ऐसी सलाखें नहीं जो आपके भाई और आपके बेटे को ज्यादा दिन अंदर रख सकें। मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा। आपका भाई, आपका बेटा लोहे का बना है। बस एक विनती है कि मंदिर जाना और मेरे लिए भगवान से आशीर्वाद मांगना। करोड़ों लोगों की दुआएं मेरे साथ है, यही मेरी ताकत है।..आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि मेरे अंदर जाने से लोकसेवा और जनकल्याण का काम रुकना नहीं चाहिए। इस वजह से भाजपा वालों से नफरत नहीं करनी है। मैं जल्द लौटकर आऊंगा।’ 

 

28 मार्च तक ईडी के हिरासत में केजरीवाल 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने  दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया था। शुक्रवार को ईडी द्वारा केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया गया। केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में रहेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *